MONEYKUND
stay with money

जल्द खरीदे ये शेयर 1 लाख का 10 लाख बनाया इस रेलवे स्टॉक ने

नवरत्न कंपनी RVNLअपने शेयरधारकों के लिए मल्टीबैगर साबित हो रहा है बात करें कंपनी के परफॉर्मेंस की तो कंपनी के शेयर बीते शुक्रवार को 370 रुपए पर ट्रेड कर रहा था इसी दौरान इंट्राडे में कंपनी के शेयर  ने ₹380 का ऑल टाइम हाई बनाएं RVNL के शेयर ने बीते एक सप्ताह में निवेश को 30% का रिटर्न दिया वहीं 3 महीने में 40% एवं 1 वर्ष में 228% का रिटर्न दिया बीते 3 सालों में कंपनी ने 1000% से भी अधिक का रिटर्न दिया है

RVNL Q4  के नतीजे

17 मई को RVNL अपने चौथी तिमाही के नतीजे जारी किया जिसमें यह बताया गया है कि कंपनी की रेवेन्यू में समान अवधि में 5976 करोड रुपए से बढ़कर 6994 करोड रुपए रहा जो 17.3 प्रतिशत की वृद्धि को दर्शाता है वहीं प्रॉफिट में भी उछाल देखा गया है जो समान अवधि में 359 करोड रुपए से बढ़कर 478 करोड रुपए रहा जो 33% है वही मार्च तिमाही में कंपनी का EBITDA बढ़कर 456 करोड रुपए रहा पिछले समान तिमाही में 374.6 करोड़ था वही सालाना आधार पर कंपनी के रिवेन्यू में 1096 करोड़ की वृद्धि हुई है वही सालाना आधार पर प्रॉफिट में 311 करोड़ की वृद्धि हुई है वही कंपनी का EPS यानी अर्निंग पर शेयर 1.72 रुपए से बढ़कर 2.29 रुपए हो गया |EBITDA मार्जिन 6.6% से बढ़कर 6.8%हो गया

RVNLने डिविडेंड की घोषणा की

आरबीएल ने 17 मई को को चौथी तिमाही के नतीजे की घोषणा के साथ अपने शहर धारको के लिए प्रति शेयर 2.12 रुपए डिविडेंड का  ऐलान किया है इस डिविडेंड का भुगतान एजीएम में इसकी घोषणा की 30 दिनों के भीतर किया जाएगा इससे पूर्व आरवीएनएल ने मई 2023 में में 3.6 रुपए प्रति शेयर डिविडेंड का ऐलान किया था और मार्च 2023 में 17.7 रुपए अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया था

RVNL ऑर्डर बुक

 बात करें कंपनी के ऑर्डर बुक की तो मीडिया से बात करते हुए Rajesh Prasad, Director (Operations) RVNL ने बताया कि अभी कंपनी के पास 85000 करोड़ का ऑर्डर बुक है और कंपनी अपने कारोबार का अन्य देशों में  विस्तार  कर रही है |यूएई, ओमान, सऊदी अरब, बोत्सवाना, नामीबिया,अफ्रीका,अन्य देशों में कंपनी ने अपने कार्यालय स्थापित किए हैं वही RVNL को इन देशों से कई महत्वपूर्ण ऑर्डर भी प्राप्त हुए हैं|अभी हाल ही में कंपनी को नागपुर मेट्रो से187 करोड़ का आर्डर प्राप्त हुआ है जिसमें कंपनी को 6 एलिवेटेड मेट्रो स्टेशन  स्टेशन का निर्माण करना है                               

RVNL टारगेट प्राइस

बीते कुछ दिनों से शेयर मार्केट में रेलवे के सभी STOCK में तेजी देखी गई है | लोकसभा चुनाव के कारण  शेयर मार्केट में काफी उतार-चढ़ाव का माहौल देखने को मिल रहा है इन सभी के बीच मार्केट एक्सपर्ट का मानना है कि RVNLके  शेयर 2024 में  ₹400 तक जा सकता है खास करके सरकार के बजट के बाद इस स्टॉक में और तेजी  देखी जा सकतीहै

डिस्क्लेमर

ये आर्टिकल सिर्फ जानकारी के लिए है और इसे किसी भी तरह से इंवेस्टमेंट सलाहके रूप में नहीं माना जाना चाहिए। MONEYKUND अपने पाठकों और दर्शकों को इन्वेस्टमेंट से जुड़ा कोई भी फैसला लेने से पहले अपने वित्तीय सलाहकारों से सलाह लेने की सिफारिश करता है |

Leave A Reply

Your email address will not be published.